रात में लैपटॉप से रजिस्ट्रेशन करने वाले ठगों से सावधान, गरीबों को लूट रहे हैं ये लोग
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अंजनी कुमार सिंह (भूतपूर्व सैनिक) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए चंदौली जिले में घूम रहे फ्रॉडों का एक मामला उजागर करने की कोशिश की है।
अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि कुछ फ्रॉड खड़ान गांव की बस्ती में बीती रात लैपटॉप लेकर आए। अंधेरे में गांव की बस्ती में जाकर कहने लगे कि यह काम रात में ही होता है क्योंकि दिन में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता। ये सारे लोग गांव के लोगों को 50 रूपए लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कह रहे हैं। यह फ्रॉड करने वाले लोग गांव वालों और भोली भाली जनता को इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि अगर 18 साल से 60 साल के बीच के लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो चुनाव बाद उन्हें हजारों रुपए मिलेंगे।
गांव के लोग इसी लालच में पैसा देकर अपने रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और यह फ्रॉड करने वाले लोग गांव से हजारों रुपए लेकर चंपत हो जा रहे हैं।
इस वीडियो को जारी करते हुए अंजनी कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि हार के डर से बौखलाए भारतीय जनता पार्टी के लोग न जाने उत्तर प्रदेश की जनता को किस तरह से धोखा देकर लूटने का काम कर रहे हैं और वोट पाने के लिए किसी स्तर तक भी जाने का काम कर रहे हैं।
अंजनी कुमार सिंह ने गांव की गरीब जनता और किसानों को होशियार और सतर्क रहने तक की बात कही है, ताकि ऐसे लोग भोले भाले गरीबों को ठग ना सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*