जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 घंटे में चंदौली पुलिस ने खोज निकाला कुत्ता, देखिए वीडियो

कांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुत्ते को जगदीश सराय गांव से खोज निकाला।
 


चंदौली जनपद के सदर कोतवाली में एक अजब-गजब मामला सामने आया। यहां एक महिला का पालतू कुत्ता बुधवार को लापता हो गया। अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया. मालकिन ने कुत्ते का सादर कोतवाली में गिमसुदगी दर्ज कराकर, मिसिंग पोस्टर जारी करवा दिया। हालांकि पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कुत्ते को सकुशल बरामद कर सौंप दिया.वहीं पुलिस के इस वर्कआउट को लेकर तरह तरह की चर्चा है।

Search Missing Dog

विदित हो की बुधवार को बिछिया कला गांव की निवासिनी कांति देवी का कुत्ता टहलने के दौरान विकास भवन के समीप से लेब्रा डोर लापता हो गया था।  काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला। तो महिला पुलिस से संपर्क साधा और कुत्ता खोजने की गुहार लगाई। साथ ही मालकिन ने कुत्ते का मिसिंग पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया।

Search Missing Dog

कांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कुत्ते को जगदीश सराय गांव से खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा लिखा पढ़ी कर बरामद कुत्ते को उसकी मालकिन को सौंप दिया।

Search Missing Dog
कुत्ते की मालकिन कांति देवी ने बताया कि यह कुत्ता बहुत ही समझदार है और इसका नाम टीपू है यह संदिग्ध व्यक्तियों को पहचान जाता है यहां तक की घर में घुसे सांप को भी इसने अपनी बुद्धिमत्ता से निकालकर हम लोगों की जान बचाई थी। इसे दिल्ली से ऐसी के टिकट पर लाया गया था। और इसके गुम होने के बाद हमारे घर में भोजन भी नहीं बना ।यह हमारे घर में सदस्य की तरह रहता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*