जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोली ही नहीं चाक चलाना जानते हैं सीओ साहब, दिया बनाकर दिखाया अपना नया हुनर

 

CO अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीण को दिखाया कला

चाक चलाकर बनाया दिया

कुम्हार देख कर रह गया दंग

उन्होंने गांव में जैसे ही भ्रमण कर ही रहे थे कि एक खेत में कुम्हार चाक चला कर पूर्वा बना रहा था। उसको देखकर सीओ अनिरुद्ध सिंह रुके। उसके बाद उन्होंने कुम्हार से अपील करते हुए कहा कि मुझे एक दिया बनाना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*