गोली ही नहीं चाक चलाना जानते हैं सीओ साहब, दिया बनाकर दिखाया अपना नया हुनर
Dec 15, 2023, 09:31 IST
CO अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीण को दिखाया कला
चाक चलाकर बनाया दिया
कुम्हार देख कर रह गया दंग
उन्होंने गांव में जैसे ही भ्रमण कर ही रहे थे कि एक खेत में कुम्हार चाक चला कर पूर्वा बना रहा था। उसको देखकर सीओ अनिरुद्ध सिंह रुके। उसके बाद उन्होंने कुम्हार से अपील करते हुए कहा कि मुझे एक दिया बनाना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*