जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

 

चंदौली जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना और मकसूद खां के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर किसान, नौजवान, गरीब विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाला। इस मौके पर पहली बार कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल रहे।


बताते चलें कि प्रदेश महासचिव मकसूद खां और देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना संयुक्त रूप से भड़ास निकालते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी हो गयी है। पूंजीपतियों के आगे पूर्णरूप से नस्तमस्तक है। देश में बेतहाशा मंहगाई, लूट, हत्या, रेप जंगल राज से देशवासी परेशान है। सड़क, बिजली, पानी, खाद, डीजल, पेट्राल, गैस, शिक्षा और रोजी रोटी के लिय किसान, नौजवान और गरीब परेशान है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है। सपा, बसपा सहित अन्य दल भाजपा के आगे घूटने टेक दिया है। 


उन्होंने काह कि डबल इंजन की सरकार से पूरा देश और प्रदेश कराह रहा है। इसके पूर्व कांग्रेसियों ने भाजपा गद्दी छोड़ों, तख्त बदल दो राज बदल दो, पहले लड़ा गोरो से अब लड़ेंगे इन चोरों से आदि का नारा लगाते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पर समाप्त किया। 


इस मौके पर विरोध जताने वालों में रामानंद यादव, डा. सुल्तान खां, भरत सिंह, परामात्मा सिंह, वंधीधर त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, बाबा गोंड, कुलदीप वर्मा, राजकिशोर सिंह, बृजेश सिंह, ध्रुव मिश्रा, जुनैद अहमद, आजाद सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, रामप्यारे पांडेय, रविन्द्र कन्नौजिया, संजय पांडेय, प्रभात गोंड, रविशंकर पांडेय प्रशांत गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, बाबूलाल राजभर, सुरज पांडेय, मुकेश नंदन, गंगाधर यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*