जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : महंगाई को लेकर कांग्रेसी उतरे सड़क पर, किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

 


चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई को लेकर प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया और प्रदेश सरकार से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने की मांग की गई ।


बताते चलें कि जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेसियों द्वारा मोटरसाइकिल को सगड़ी पर लादकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें यह दिखाया गया है कि यही भाजपा सरकार कांग्रेस के जमाने में तेल वृद्धि को लेकर रोना रो रही थी । जो कि उस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में  तेल की वृद्धि होने के बाद भी प्रदेश में 100 के करीब तेल नहीं था और काम होने के बाद तेल वृद्धि को इसे के हिसाब से कम किया जाता था जिसमे किसान भी खुशहाल था । प्रदेश सरकार से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम को अब कांग्रेसी व गरीब जनता बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। इसलिए प्रदेश सरकार अब भी जाग जाए ।


इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार इस कोविड-19 में लोग अपनी 2 वर्ष की रोजी रोटी के चक्कर में परेशान हैं । उसी को देखते हुए इस मोदी सरकार को बढ़ रही महंगाई को वापस लेने की कार्य किया जाए । नहीं तो आम जनता सड़क पर आकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी ।


 वही इस संबंध में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के महासचिव देवेंद्र प्रताप मुन्ना ने बताया कि इस बार कांग्रेस ने मोदी के ही स्लोकन को ध्यान में रखकर रख कर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है  । ताकि मोदी अपने स्लोकन को याद रख कर बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगा सके और लगातार हो रही तेज वृद्धि पर रोक लगा सके ।


 वही इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर नगर भ्रमण कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिकांत उपाध्याय, रामानंद यादव, मुजीत उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*