जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनमाने रेट पर बिक रही है चंदौली जिले में खाद, सकलडीहा के किसान ने बताई हकीकत

चंदौली जिले में भाजपा सरकार जहां किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, वहीं धान के कटोरे में गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है और डीएपी की कमी के चलते दुकानदार किसानों को कंगाल करते हुए कालाबाजारी कर मालामाल हो रहे हैं।
 

मनमाने रेट पर बिक रही है चंदौली जिले में खाद

सकलडीहा के किसान ने बताई हकीकत

चंदौली जिले में भाजपा सरकार जहां किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, वहीं धान के कटोरे में गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है और डीएपी की कमी के चलते दुकानदार किसानों को कंगाल करते हुए कालाबाजारी कर मालामाल हो रहे हैं। जिले में डीएपी नहीं होने की वजह से दुकानदार मनमाने दाम पर डीएपी बेच रहे हैं और अधिकारी इन पर लगाम लगाने में असफल सिद्ध हो रहे हैं।


ताजा मामला चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र का है। जहां सकलडीहा रेलवे स्टेशन चतुर्भुजपुर में खाद की दुकानदारों द्वारा मनमाना रेट वसूला जा रहा है।किसानों द्वारा वीडियो वायरल कर बताया जा रहा है की खाद के दुकानदारों द्वारा 1320 रुपये से लेकर 14 00 रुपये तक की डीएपी बेची जा रही है। खाद लेने वाले किसानों का कहना है कि पहले तो किसानों को खाद नहीं होने का हवाला देकर वापस किया जा रहा है। उसके बाद मनमाना रेट बता कर गुपचुप तरीके से खाद दी जा रही है।

जिन किसानों का खेत बुवाई के कारण बिगड़ रहा है, वह बेचारे किसान मनमाने रेट में डीएपी लेने के लिए मजबूर हैं। यह कार्य जिले में लगभग 10 से 15 दिनों से धड़ल्ले से हो रहा है और अधिकारी खाद के मामले में मनमाने रेट पर बिक्री पर रोक लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।


 हालांकि इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि इस वीडियो का संज्ञान लेकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*