जाम खुलवाते नहीं खुद जाम लगाते हैं पुलिस वाले, देख लीजिए कमालपुर का वीडियो
कमालपुर बाजार में पुलिस की गाड़ी से जाम
लोगों को वीडियो बनाते देखा तो हटायी गाड़ी
देखिए कप्तान साहब कितनी संवेदनशील है धीना पुलिस
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बाजार में पुलिस की गाड़ी से ही सड़क पर जाम लग गया। इससे घंटो यातायात भी प्रभावित रहा। घंटों लोग जाम में फंसे रहे, लेकिन पुलिस को इस जाम में परेशान लोगों से कोई लेना देना नहीं थी।
बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन दिन सोमवार की शाम कस्बे में गश्त करने आई धीना पुलिस अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ा कर रास्ता में जाम लगा दिया। गाड़ी से सिपाही उतर कर इधर उधर घूम रहे थे। सड़क पर पुलिस की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी खड़ी थी, जिससे चार पहिया वाहनों व मोटर सायकिल से आने जाने वालों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था। कई लोग पुलिस की इस हरकत से काफी देर तक जाम में फंसे रहे, लेकिन पुलिस वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन पर शाम को भाई-बहनों को लेकर रक्षाबंधन के लिए जा रहे थे लेकिन सड़क पर पुलिस की गाड़ी खड़ी होने से वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे। खड़ा करके पुलिस कर्मी इधर-उधर टहल रहे थे, तो बाजार के लोग भी पुलिसकर्मियों से गाड़ी हटाने को नहीं कह पा रहे थे। मौके पर दुकानों के अगल बगल खड़े लोग भी मूक दर्शक बने रहे।
जब देर तक जाम लगा रहा और कोई जाम छुड़ाने का नाम नहीं ले रहा था, तो एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया तो किसी पुलिस वाले की नजर उस वीडियो पर पड़ी तो आनन फानन में अपनी गाड़ी किनारे करने लगे, तब जाकर जाम खुल सका।
स्थानीय लोगो में पुलिसकर्मियों के इस कृत्य नाराजगी देखी जा रही हो, क्योंकि पुलिस वाले अक्सर अपनी गाड़ी ऐसे ही खड़ी कर दिया करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*