जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो..ऐसे ही चलता है संपूर्ण समाधान दिवस, मोबाइल में मगन रहते हैं अधिकारी, हाथ जोड़ खड़े रहते हैं फरियादी

मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए चंदौली समाचार से  कहा कि जनसुनवाई के दौरान मोबाइल देखते रहने, गेम खेलने आदि पर रोक लगाएंगे। किसी फरियादी को हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं हैं। सभी लोग बराबर हैं।
 

डीएम-सीडीओ सुन रहे थे फरियाद

बगल में मोबाइल में मगन रहे डीएफओ-सीएमओ

मोबाइल में कर रहे थे चैटिंग या देख रहे मैसेज ये तो वही जानें  

संपूर्ण समाधान दिवस नौगढ़ में  शनिवार को जहां डीएम निखिल टीकाराम फुंडे अपने सहयोगी सीडीओ साहब के साथ मौके पर आने वाले पीड़ित फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय, डीएफओ रामनगर रणबीर मिश्रा समेत अन्य  अधिकारी मोबाइल देखने में मगन  रहे। ‌

DM CDO Samadhan Diwas

ऐसे ही कुछ अधिकारी समाधान दिवस में बैठकर मोबाइल पर अपना समय काटते देखे गए। आप वीडियो व तस्वीरों में खुद देख सकते हैं कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में ये दोनों जिला स्तरीय अधिकारी कितने संवेदनशील हैं।

DM CDO Samadhan Diwas

मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए चंदौली समाचार से  कहा कि जनसुनवाई के दौरान मोबाइल देखते रहने, गेम खेलने आदि पर रोक लगाएंगे। किसी फरियादी को हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं हैं। सभी लोग बराबर हैं। अगले समाधान दिवस में इसका  अनुपालन जरूर सुनिश्चित कराने की कोशिश करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*