एक और गांव में चुनाव बहिष्कार, सड़क व नाली की मांग कर रहे गावं वाले
गांव का विकास नहीं तो वोट नहीं
प्रतिनिधियों पर लगाया वादाखिलाफ़ी का आरोप
चंदौली के नेताओं से नाराज निषाद समाज ने खोला मोर्चा
चंदौली जिले प्रशासन के लिए हर दिन एक नयी चुनौती सामने आ रही है। जिले की सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के महुजी धानापुर गांव के ग्रामीणों ने लामबन्द होकर मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक गांव में सड़क और नाली नहीं बन जाती तब तक गांव का कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा।
बता दें कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिरकार मंगलवार को टूट गया। नाराज ग्रामीणों ने लामबन्द होकर पंकज निषाद के नेतृत्व में गांव में बैनर लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने व मतदान न करने की अपील की। इसके साथ ही गांव के पुरुष महिलाओं ने जलूस निकल कर गांव की गलियों और घरों में जाकर वोट न करने की अपील की।
गांव के नाराज ग्रामीणों ने कहा कि निषाद समाज का 700 वोट हैं। गांव की आबादी लगभग तीन हजार की है। गांव में जाने का कोई रास्ता नहीं हैं। लोग आज भी खेतों के पगडन्डियों से आते जाते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों ने अश्वासन तो दिया पर वोट लेने के बाद किया वादा भूल गए। इसीलिए इस बार लोगों ने ठान लिया हैं कि ज़ब तक सड़क और नाली नहीं बनती तब तक मतदान नहीं किया जाएगा।
निषाद समाज प्रदर्शन करने वालों में पंकज निषाद, अर्जुन बिन्द, रीता देवी, सरिता देवी, सुराही, दानी, सुखदेई, जमुनी, लालमुनी, जामवंती, जूही, लक्ष्मीना, रमावती, लीलावती सहित कई महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*