जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधना सिंह का बोलीं- वायरल वीडियो विरोधियों की साजिश, मेरी आवाज में हुयी है छेड़छाड़

पूर्व विधायक साधना सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय के वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल को भी नसीहत देते हुए कहा है कि वह कुछ भी बोलने से पहले इस वीडियो की सच्चाई जान लें और अनाप-शनाप के आरोप ना लगाएं।
 

विधायक रमेश जायसवाल को दीं नसीहत

 मेरे खिलाफ बोलने के पहले जरूर सोचें विधायक

आवाज में AI के जरिए छेड़छाड़ करके किया जा रहा बदनाम

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक का वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं। पहले दिन इस पूरे मामले में चुप्पी साधने वाली भाजपा नेता साधना सिंह ने मामले में किरकिरी होता देख अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है और वायरल किए गए वीडियो को विरोधियों द्वारा रची गई साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस वा.रल वीडियो में आवाज उनकी नहीं है, बल्कि एआई के द्वारा छेड़छाड़ करके इसे चलाया जा रहा है।

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक साधना सिंह ने मीडिया में सोमवार को वायरल हुए वीडियो को पूरी तरह से गलत बताया है और कहा है कि वह वीडियो शिवपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान का है, लेकिन उसमें आवाज उनकी नहीं है। बल्कि एआई के माध्यम से उनकी आवाज में छेड़छाड़ करके उनको बदनाम किया जा रहा है। यह उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। 


पूर्व विधायक साधना सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय के वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल को भी नसीहत देते हुए कहा है कि वह कुछ भी बोलने से पहले इस वीडियो की सच्चाई जान लें और अनाप-शनाप के आरोप ना लगाएं। एक महिला होने के नाते उनका मेरे खिलाफ कुछ भी बोलना उचित नहीं है। कुछ बोलने से पहले सोचना भी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - पूर्व विधायक साधना सिंह का वीडियो वायरल, आप देख लीजिए सांसद व विधायक को सबक सिखाने वाली बात
इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने मीडिया के लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके हाथ कोई ऐसा वीडियो या ऑडियो लगता है, तो उसकी सच्चाई परखने के बाद ही वायरल करें, ताकि किसी की राजनीतिक छवि को नुकसान न पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें - साधना सिंह वीडियो पर बोले रमेश जायसवाल, दे रही हैं पार्टी व संघ को धोका
आपको बता दें कि यह वीडियो वायरल होने के दौरान कोई पत्रकारों ने विधायक साधना सिंह के मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन काफी देर तक बंद बता रहा था। इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पाया और जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हुई तो साधना सिंह ने मंगलवार को खुद अपना एक वीडियो जारी किया ताकि वह अपना पक्ष रख सकें।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*