जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मचान पर सो रहे गुड्डू चौहान की गोली मारकर हत्या, मौके पर फोर्स तैनात

 

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव में मंगलवार की देर रात घर से बाहर मचान पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी बुधवार को देर सुबह हुई है। इसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव निवासी गुड्डू चौहान (55 साल) की हत्या कर दी गयी है। वह विगत दिनों की भांति मंगलवार को भी भोजन करने के बाद घर से 100 मीटर दूर बने अपने मचान पर सोने चले गये हुए थे। इसी दौरान परिजनों ने गोली की आवाज लोगों को सुनाई दी, लेकिन बारिश होने के कारण कोई उस तरफ ध्यान नहीं दे सका। 

Guddu Chauhan Murder Alinagar

इसके बाद जब बुधवार की सुबह 9 बजे तक गुड्डू घर वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी गीता देवी मचान पर खुद ही जा पहुंची। वहां जाकर देखा तो उनके पति लेटे हुए थे। जैसे ही जगाने के लिए हाथ लगाया तो खून से लथपथ शव देख चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। 

इतने में परिवार के और भी लोग मौके पर आ गए। हर तरफ चीखने चिल्लाने की आवाज गांव में गुजरने लगी। 

अलीनगर में हत्या की जानकारी होते ही मौके पर एसपी अमित कुमार, सीओ राजवीर सिंह, एसओ संतोष सिंह,  मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। 

फिलहाल पुलिस के लोग हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*