लतीफशाह डैम के पास मछलियों का अवैध धंधा, ऐसे गुंडई करते हैं फर्जी ठेकेदार
Jun 22, 2024, 20:34 IST
एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया बेहोश
लतीफशाह राइट बड़ी नहर में मछली पकड़ने की शिकायत
अभी तक नहरों व माइनरों का नहीं हुआ है ठेका
मछली पकड़ते युवक को देख फर्जी ठेकेदार ने दौड़ा लिया और दौड़ाते दौड़ाते लतीफ शाह कुंड के नीचे ले जाकर लाठी से जमकर पिटाई किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*