जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो...नौगढ़ में राशन न मिलने पर कोटेदार को बनाया बंधक तो प्रधान ने इंस्पेक्टर की कैसे लगाई क्लास

 चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के  लौवारी कला गांव में अंत्योदय कार्ड धारकों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए कोटेदार का घेराव किया।
 

नौगढ़ इलाके में जारी है राशन पर डाका डालने का खेल

देख लीजिए नमूना और शिकायत का वीडियो    

 चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के  लौवारी कला गांव में अंत्योदय कार्ड धारकों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए कोटेदार का घेराव किया। कोटे की दुकान पर पहुंची आक्रोशित महिलाओं ने महिला कोटेदार के पति संतोष कोल को बंधक बनाते हुए कुर्सी से बांध दिया।  कुछ देर बाद पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया।

आपको बता दें कि लौवारी कला गांव में कोटे की दुकान महिला कोटेदार नीतू के नाम से है। जिसका संचालन उसका पति संतोष करता है। माह दिसंबर का राशन आधा-अधूरा  तथा माह जनवरी का राशन मकर संक्रांति त्योहार पर भी नहीं मिलने पर एक  हफ्ते से  भाग दौड़ कर रहे अंतोदय कार्ड धारकों का धैर्य जवाब दे गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि माह  दिसंबर का राशन 4 जनवरी को सायंकाल आया था और  लगाते-लगाते उसी दिन रात में 9 बजे साइड बंद हो गया। जिसके बाद  आधा गांव के लोगों को राशन नहीं मिल पाया है। 


जनवरी महीने का राशन, तेल, दाल अभी तक दुकान पर नहीं आया है। गांव के बीरबल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की किराने की दुकान पर ₹30 किलो चावल खरीदना पड़ रहा है। दो  दिन बाद साइड बंद हो जाएगा तो हम लोगों को राशन कैसे मिलेगा। 


ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने गांव वालों को समझा-बुझाकर कोटेदार को बंधन से मुक्त कराते हुए आपूर्ति इंस्पेक्टर संजय कुमार राय को मोबाइल पर काफी फटकार लगाई। घेराव करने वालोें में बीरबल कोल, सीताराम, देवीलाल, कैलाश, साधु शरण, हेमनाथ, परशुराम, मंगल, बाबूलाल, निर्मला, इंद्रावती मानदेवी, शिवकुमारी, तेतरी, चंद्रकला, कृष्णावती आदि महिलाएं शामिल थी।


                 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*