झूठा आश्वासन देकर गए डीएम, 2 कार्यकाल से इंतजार करा रहे हैं विधायकजी
Jul 10, 2024, 16:59 IST
मनोज सिंह डब्लू की डीएम साहब को नसीहत
अपनी बात को याद रखिए डीएम साहब
विधायक सुशील सिंह को जोर लगाने की दी सलाह
कब तक 132 केवी उपकेंद्र में अपग्रेड होगा अमड़ा
पिछले दिनों जिलाधिकारी चंदौली भी अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर आए थे उस वक्त उनके द्वारा जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र 132 केवी करने का भरोसा दिया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*