अगले 2 दिनों तक मंडी समिति में होगी काला धान की खरीद, किसान लेकर जाएं अपना काला धान
मंडी समिति में रखा सारा काला धान बिका
अब किसानों को मिल रहा है एक और मौका
सपा के नेता ने वीडियो जारी करके की अपनी अपील
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने किसानों से अपील की है कि अगर उनके पास काला धान है तो वह अगले दो दिनों के अंदर चंदौली जिला मुख्यालय की मंडी समिति में ले जाकर उसे बेचने की पहल शुरू करें। दो दिनों के भीतर किसानों का सारा काला धान खरीद लिया जाएगा और अगले कुछ दिनों में पैसे का भी भुगतान कराया जाएगा।
पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि किसानों की शिकायत के बाद उनके द्वारा अधिकारियों से बातचीत शुरू करके इस व्यवस्था को लागू कराया गया है। अगले दो दिनों तक मंडी समिति में काला धान की खरीद सुनिश्चित की जा रही है
।
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने यह भी जानकारी दी कि मंडी समिति में पिछले 3 सालों से पड़ा 1200 कुंतल काला धान अब तक बिक चुका है और लोगों को उसका पैसा जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। इसलिए काला धन के उत्पादक किसान जल्द से जल्द अपना धान बेचने की तैयारी सुनिश्चित करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*