फर्जी मतदान का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों ने विरोधियों को पीटा, देखिए वीडियो
लोगों को कहना है कि इस घटना में त्रिशूल चुनाव चिन्ह वाले निर्दल प्रत्याशी के समर्थक गगन को बुरी तरह से पीट-पीट कर घायलकर दिया गया है। हमलावरों द्वारा पीटे जाने पर वह किसी तरह से जान बचाकर भाग गया है।
जिला मुख्यालय पर जमकर हुयी है मारपीट
फर्जी मतदान का विरोध करने पर मारपीट
वार्ड नंबर 11 संजय नगर के पोलिंग बूथ के पास की घटना
चंदौली जिला मुख्यालय पर नगर पंचायत चंदौली के हो रहे मतदान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराए जाने के दावे की उस समय पोल खुलने लगी, जब कई बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत पर भाजपा और अन्य दलों के लोगों में जमकर मारपीट होती दिखी। इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।
यह वीडियो आप देख सकते हैं कि किस तरह जिला मुख्यालय पर वार्ड नंबर 11 संजय नगर के पोलिंग बूथ के पास भारतीय जनता पार्टी के समर्थक निर्दल प्रत्याशी के समर्थक को पीट रहे हैं। इस समर्थक का कसूर बस इतना था कि वह किसी फर्जी मतदान करने वाले का विरोध कर रहा था। यह विरोध भाजपा के लोगों को नागवार गुजरा और उसके बाद उसको खदेड़ कर पीटने लगे।
लोगों को कहना है कि इस घटना में त्रिशूल चुनाव चिन्ह वाले निर्दल प्रत्याशी के समर्थक गगन को बुरी तरह से पीट-पीट कर घायलकर दिया गया है। हमलावरों द्वारा पीटे जाने पर वह किसी तरह से जान बचाकर भाग गया है।
यह वीडियो पूरे जिला मुख्यालय पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस के लोग इस वीडियो पर क्या एक्शन लेते हैं और संबंधित लोगों पर क्या कार्यवाही करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*