अजब हाल है : सवाल का जवाब नहीं, दीपावली की एडवांस बधाई देने लगे मंत्रीजी, देखें वीडियो
महेंद्र नाथ पांडेय ने इस सवाल को किया अनसुना
दें दी पत्रकारों को दीपावली की बधाई
चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वैसे तो अपने स्पष्टवादिता और बड़ी सफाई से सवालों के जवाब देने के लिए जाने जाते हैं और माना जाता है कि सामने वाले के हर सवाल का जवाब बड़े सलीके से इस अंदाज में देते हैं कि सामने वाला सुनकर खुश हो जाता है, लेकिन आज यह बात एकदम उल्टी साबित हुई, जब पत्रकारों ने उनसे सहयोगी पार्टी के सांसद पकौड़ी कोल के बयान के बारे में सवाल कर डाला।
बताया जा रहा है कि सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने इस सवाल को अनसुना करते हुए पत्रकारों को दीपावली की बधाई देने का कार्यक्रम शुरु कर दिया। यह मामला उस समय का है जब चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय चकिया संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के लिए आए थे।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल के वायरल वीडियो और बयान के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो पूरे मामले को सांसद महोदय अनसुना कर गए और बाद में बोलने के लिए टालने लगे।
कहा जा रहा है कि वह पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के बजाय दीपावली की बधाई देते हुए कुर्सी से उठ खड़े हुए। जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं। डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का यह रवैया देखकर वहां पर मौजूद पत्रकार थोड़े असहज हो गए और उनसे इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने की बात कहने लगे तो वह मामले को टालते नजर आए और बाद में बोलने की बात कहते हुए देखे गए।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सांसद महोदय किस तरह से मामले को टाल रहे हैं...
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*