जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फूंका पकौड़ी लाल कोल का पुतला, वायरल वीडियो का मामला

चंदौली जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सोनभद्र जिले के अपना दल सांसद पकौड़ी लाल कोल के बयान से नाराज होकर चंदौली जिला मुख्यालय पर पुतला फूंकने का कार्य किया है।

 

अपना दल सांसद पकौड़ी लाल कोल के बयान से नाराज

सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ जमकर नारेबाजी

चंदौली जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सोनभद्र जिले के अपना दल सांसद पकौड़ी लाल कोल के बयान से नाराज होकर चंदौली जिला मुख्यालय पर पुतला फूंकने का कार्य किया है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित होकर सोनभद्र जिले के सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा की गई टिप्पणी और क्षत्रिय व ब्राह्मणों को दी गई भद्दी भद्दी गालियों नाराजगी जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान नौजवानों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके इस तरह के बयान से आहत लोगों ने ऐसे सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही साथ कहा कि सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके के सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि वह इस तरह का काम दोबारा न कर पाएं। 

इस दौरान राज बहादुर सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, हिमांशु सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, जुनैद अहमद, सोनू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*