जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो : पुलिया तोड़ने के खिलाफ लोगों में गुस्सा, नाराज लोग बुधवार से करेंगे धरना

 चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके के कई गांवों से गुजरने वाली धानापुर रजवाहा पर 14 फुट की चौड़ी पुलिया बनी थी। बताया जा रहा है कि इस पुलिया के चौड़ीकरण के दौरान बगैर कोई वैकल्पिक रास्ता बनाये सिंचाई विभाग ने इसे तोड़वा दिया है, जिससे लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव का आवागमन का रास्ता ठप हो गया है।
 

पुलिया तोड़ने के खिलाफ लोगों में गुस्सा

नाराज लोग बुधवार से करेंगे धरना

 चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके के कई गांवों से गुजरने वाली धानापुर रजवाहा पर 14 फुट की चौड़ी पुलिया बनी थी। बताया जा रहा है कि इस पुलिया के चौड़ीकरण के दौरान बगैर कोई वैकल्पिक रास्ता बनाये सिंचाई विभाग ने इसे तोड़वा दिया है, जिससे लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव का आवागमन का रास्ता ठप हो गया है। इसी बात से नाराज गांव के लोगों ने पुलिया पर खड़े होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

 आक्रोशित गांव वालों का कहना था कि सिंचाई विभाग अपनी मनमानी करते हुए इस पुलिया को तोड़ दिया है और लोगों के आने-जाने के किसी भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की। ऐसे में लगभग 2 दर्जन गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग इसी रजवाड़े से होकर मुगलसराय वाराणसी के लिए जाते थे।

 साईं गांव के समीप बनी इस पुलिया को तोड़ने से नाराज लोगों ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस जगह पर बुधवार के पहले वैकल्पिक रास्ते का निर्माण नहीं किया गया तो गांव के सारे लोग एकजुट होकर बुधवार से धरने पर बैठने का काम करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*