पकड़ने पर बेल्ट और डंडे से पीटते हैं चौकी इंचार्ज, अपने जान की सुरक्षा स्वयं करिए

देखिए चंदौली की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा
पुलिस की हरकत देखकर आप भी हो जाएंगे दंग
पुलिस की पिटाई का वीडियो हो रहा है वायरल
चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र में मित्र पुलिस कही जाने वाली धानापुर पुलिस का आज एक अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी दंग हो जाएंगे। घायल पीड़ित का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी पिटाई चौकी प्रभारी के द्वारा की गयी है। वीडियो देखकर आप भी ऐसा कृत्य करने वाले चौकी प्रभारी की करतूत को जान लेंगे कि पुलिस के लोग जब एक पक्षीय कार्रवाई करते हैं तो किस हद की करतूत करते हैं।

बताया जा रहा है कि मामला धानापुर थाना क्षेत्र के कान्धरपुर गांव का है। कान्धरपुर गांव के प्रदीप मौर्य को पुलिस द्वारा थाने में बंद कर बेरहमी से पीटने का आरोप है। शरीर पर जख्म भी इस हालत को बयां कर रहे हैं।

मामले में बताया जा रहा है कि प्रदीप का अपने पिता और भाई से एक साल से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। चौकी प्रभारी केके उपाध्याय ने प्रदीप को थाने बुलाया। आरोप है कि वहां उन्होंने बेल्ट और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा के अनुसार उनके पति के कमर, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। चोट के कारण उन्हें रात भर नींद नहीं आई। वे दर्द से कराहते रहे और शौच जाने में भी परेशानी हो रही है।
फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी की पिटाई से युवक के शरीर पर पड़े चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। पीड़ित के चिल्लाने पर भी पुलिस ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए प्रताड़ित करते रहे।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने पुलिस के इस व्यवहार को गलत बताया है। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। कहां की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*