जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब यहां धंस गयी है सड़क, नेशनल हाइवे हैं यहां पर खतरनाक

जनता सवाल कर रही है कि सरकार के "गड्ढा मुक्त सड़क" अभियान का क्या हुआ? विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े दावों के बीच यह सड़कें सरकार की पोल खोल रही हैं। ईशान मिल्की ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। 
 

खोखले वादों वाली गड्ढा युक्त सरकार

NH-7 पर धंसी सड़क दे रही बड़ी दुर्घटना को दावत

सपा नेता ईशान मिल्की ने शेयर किया वीडियो

चंदौली जिले से होकर गुजरने वाली सड़क पर सरकारी दावों की पोल खुलती जा रही है। सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावे हर साल दोहराए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7, जो वाराणसी और मिर्जापुर को जोड़ता है, मिल्कीपुर गांव के पास खस्ताहाल हो चुका है। बारिश की शुरुआत के साथ ही सड़क धंसनी शुरू हो गई है, जिससे न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यह एक बड़ी दुर्घटना को भी निमंत्रण दे रही है।

 sunken road

धंसी हुई सड़क के ठीक बगल में एक गहरा नाला भी है, जो खतरे को और बढ़ा रहा है। यदि कोई वाहन असंतुलित होकर फिसलता है, तो वह सीधे नाले में गिर सकता है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में भय का माहौल है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

सर्विस लेन की स्थिति भी बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। स्कूटी और बाइक चालकों के एक्सीडेंट आम बात हो गई है, लेकिन न प्रशासन की नींद खुल रही है, न ही लोकनिर्माण विभाग की।

जनता सवाल कर रही है कि सरकार के "गड्ढा मुक्त सड़क" अभियान का क्या हुआ? विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े दावों के बीच यह सड़कें सरकार की पोल खोल रही हैं। ईशान मिल्की ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। 

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस धंसी सड़क की मरम्मत की जाए और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था हो, ताकि हादसों को रोका जा सके। वरना यह गड्ढे सिर्फ सड़क पर नहीं, बल्कि सरकार की जवाबदेही में भी गहराई पैदा कर देंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*