जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिना सूचना के कब्जा हटाने पहुंची टीम तो महिलाओं ने शुरू किया विरोध, देखें वीडियो

ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या मौके पर डटी रही और अपनी एकजुटता दिखाई।
 

मिल्कीपुर में जमीन अधिग्रहण को लेकर बवाल

प्रशासन को ग्रामीणों ने लौटाया वापस

महिलाओं से अभद्रता का आरोप

चंदौली जनपद के मिल्कीपुर गांव में आज उस समय माहौल गरमा गया जब बंदरगाह परियोजना से जुड़ी टीम भारी पुलिस बल के साथ अचानक गांव पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने भारी विरोध शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी और जबरन जमीन लेने की कोशिश बंद नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


महिलाओं से अभद्रता का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिलाओं ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया कि पूरी जमीन खाली कराई जाएगी और रास्ते में आने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिलाओं के साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी भी की।
जमीन न देने की जिद पर अड़े ग्रामीण
गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन जबरदस्ती उनकी जमीन अधिग्रहित करना चाहता है, जबकि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने साफ कहा कि "हमारी जान ले लो, पर जमीन नहीं देंगे।"

प्रशासन को पीछे हटना पड़ा
ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या मौके पर डटी रही और अपनी एकजुटता दिखाई।

प्रमुख लोग रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में ईशान मिल्की, मास्टर विद्याधर, विनय मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, अखिलेश सिंह, डब्लू साहनी, ग्राम प्रधान कन्हैया लाल राव, सुजीत भारती, कमलेश भारती, शंकर साहनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*