टेलर ने गेहूं लाद रहे ट्रैक्टर को मारी टक्कर देखें, हादसे की तस्वीरें
May 4, 2024, 12:35 IST
धीना अमड़ा रोड पर सड़क हादसा
धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव के पास टक्कर
कई मजदूरों को लगी हैं चोटें
धीना पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
इसी दौरान अमड़ा की तरफ से एक तेज रफ्तार से टेलर (बीआर 45 बीजी 2559) आ रहा था और उसने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा और इंजन टूटकर ऊपर उठ गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*