चंदौली जिले में जहां इस समय जनपद के प्रभारी मंत्री दौरे पर है। प्रभारी मंत्री मीडिया के सामने जनता के सुविधाओं का कयाल रखने का बात कर रहें थे, जब कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
बताते चलें कि पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का जहां कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए मंगलवार को दूर दराज से महिलाएं अस्पताल पहुंची, पर उन्हें पता चला कि अस्पताल में वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसे सुन कर महिलाएं आक्रोशित हो उठी।
महिलाओं का कहना था कि वैक्सीन लगाने का समय सुबह 10 बजे से है तो 10 बजे के अंदर वैक्सीन कैसे खत्म हो गया ? वही इस संबंध में अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि वैक्सीन का केवल 40 डोज़ आया था जो कि खत्म हो चुका है।
इस संबंध में जब अस्पताल के डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने कैमरा के सामने बोलने से इनकार कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*