जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस की लापरवाही से कंधे पर लाश ढोने लगा नाना, देखिए दिल को झकझोरने वाला वीडियो

 लोगों की नजर इस हृदय बिदारक घटना पर पड़ी तो उसे मोर्चरी में रखवाया गया और बाद में पहुँचे पुलिसकर्मी ने विधिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
 

चंदौली जिले में पुलिस के लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस वीडियो को देख आप भी दंग हो जायेंगे। यह वीडियो कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव की एक बच्ची का है।  7 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत के बाद मृतक बच्ची के नाना उसकी लाश के साथ जिला अस्पताल गए थे, जहां स्ट्रेचर न मिलने से बच्ची की लाश को कंधे पर ढोना पड़ा।

बताया जा रहा है की कंदवा थाने के अरंगी गांव के 7 वर्षीय बच्ची को जहरीले सर्प ने डस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद मृतका के परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस से भी पुलिसकर्मी व पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी गायब रहे।
इस दौरान बदहवास बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर कभी जिला अस्पताल की तरफ जाता तो कभी पोस्टमार्टम हाउस परिसर में चक्कर लगाते रहा।
 लोगों की नजर इस हृदय बिदारक घटना पर पड़ी तो उसे मोर्चरी में रखवाया गया और बाद में पहुँचे पुलिसकर्मी ने विधिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।

अब कंधे पर शव ढ़ोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने लापरवाही का खंडन करते हुए बताया कि पुलिसकर्मी स्ट्रेचर के लिए पोस्टमार्टम हाउस के कमरे में गए थे।

इस दौरान यह वीडियो बना लिया गया है। पुलिस ने शव का समुचित तरीके से पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया की सर्पदंश से मृत बच्ची के नाना ने मौत की सूचना दी थी। पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिसकर्मी स्ट्रेचर के लिए अंदर गए थे, इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*