Video : बलुआ थाना इलाके में घूम रहा है एक ऐसा चोर, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
कभी नहीं देखा होगा ऐसा चोर
चोरी के लिए बिना कपड़े के घुस जाता है घर में
वीडियो देखिए और अपनी राय दीजिए
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली गांव में बीती राज चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसको देखकर आप दंग रह जाएंगे। चोरी करने के लिए मकान पर चढ़ा एक युवक के घर पर ताक-झांक करते हुए नजर आ रहा है। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है। ऐसा लग रहा है कि उसने पूरे शरीर पर तेल लगाने जैसा चमक रहा है।
बर्तन व्यवसायी गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के घर में चोरी या किसी और नीयत से घुसा था। यह तो पता नहीं चल पाया है। जिस तरह से उसका शरीर चमक रहा था, लग रहा था कि उसने पूरे शरीर में तेल लगाया हुआ हो और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा दिखाई नहीं दे रहा था।
सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसा लग रहा है कि वह व्यक्ति पता नहीं किस इरादे से बर्तन व्यवसाय गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के घर में गया था। सुबह जब गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के बेटे अमित ने अपना सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उन्होंने देखा कि देर रात एक व्यक्ति पीछे से मकान में चढ़ा है। चोरी के इरादे से चढ़ा यह नंगा व्यक्ति इधर-उधर तक झांक करने के बाद वापस चला गया।
फिलहाल यह वायरल फुटेज देखने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर यह व्यक्ति कौन था और क्यों यहां आया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*