चंदौली में कौन करवा रहा है ऑटो से अवैध वसूली, कप्तान साहब आप भी देख लीजिए वीडियो
मुगलसराय में SP की सख्ती से थमी अवैध वसूली
चंदौली की सदर कोतवाली में अब भी जारी है खेल
हर दिन हजारों रुपए की हो रही है वसूली
पैसा न देने पर ऑटो चालकों को दी जाती है धमकी
चंदौली जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे के कार्यभार संभालते ही कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिला है। विशेषकर मुगलसराय क्षेत्र में, जहां पहले ऑटो चालकों से प्रतिदिन हजारों रुपये की अवैध वसूली की जाती थी, अब पूरी तरह से यह गोरखधंधा बंद हो गया है। ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन की कार्यवाही की सराहना भी की है। लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। लोगों में चर्चा है कि आखिर यह वसूली किसके लिए की जा रही है और कौन करवा रहा है। हर दिन वसूले जा रहे हजारों रूपए किनकी जेब में जा रहे हैं।

सदर थाना क्षेत्र में खुलेआम जारी है अवैध वसूली
मुगलसराय में जहां एसपी की सख्ती रंग लाई है, वहीं चंदौली सदर थाना क्षेत्र में हालात आज भी जस के तस हैं। थाने से चंद कदम की दूरी पर ही दो प्राइवेट व्यक्ति ऑटो चालकों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं, और हैरानी की बात यह है कि पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही।
https://youtube.com/shorts/8lfOt5JwnRM
स्थानीय ऑटो चालकों का कहना है कि उनसे प्रति वाहन 10 से 20 रुपये तक की वसूली की जाती है, जो दिनभर में हजारों तक पहुंच जाती है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक इन वसूलीकर्ताओं पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है।

ऑटो चालकों की गुहार, यहां ध्यान दें कप्तान साहब
स्थानीय ऑटो चालकों की मांग है कि जैसे मुगलसराय में एसपी ने अवैध वसूली करने वालों पर शिकंजा कसा, उसी तरह चंदौली सदर क्षेत्र में भी तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। जनता को उम्मीद है कि एसपी आदित्य लाग्हे सदर थाना क्षेत्र में भी निष्क्रियता और मिलीभगत पर सख्ती दिखाएंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






