मुख्यमंत्री योगी ने की चंदौली की तारीफ, इन कार्यों का किया गुणगान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा
पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
चंदौली समाचार पर देखिए पल-पल की अपडेट
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 1000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनपद वासियों को बधाई दी और कहा कि चंदौली जिला एक कृषि उत्पादक जनपद है, जहां के किसानों ने अपने दम पर देश दुनिया में जिले की पहचान के साथ-साथ प्रदेश की एक खास पहचान बनाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली जनपद एक ऐसा जनपद है, जिसको बाबा कीनाराम के साथ-साथ भगवान और अवधूत राम का भी आशीर्वाद प्राप्त है। इसीलिए चंदौली जनपद में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद साढ़े 5 वर्ष के अंदर चंदौली जनपद में इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के मामले में एक नई ऊंचाई छूने लगा है। आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चंदौली जिले ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।
चंदौली जनपद में कई फ्लाईओवर, हाईवे तथा आईटीआई कालेज बनकर तैयार हो रही हैं, जिसका लाभ जिले को मिलेगा।
चंदौली जनपद में बनने वाला इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर भी जल्द तैयार होगा और इसके माध्यम से देश दुनिया में सब्जी का निर्यात होता।
चंदौली जिले में 62 करोड़ से की लागत से बन रही मछली मार्केट के अभी जिक्र करते हुए कहा कि यहां मछली पालन करने वाले प्रगतिशील किसानों को अच्छा खासा लाभ होगा और यहां से मछली व्यापार को एक नयी दिशा मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली में थोड़ी ही देर में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 2 बजे उनका हेलीकॉप्टर चंदौली जिले में पहुंचेगा। उसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक वह चंदौली जिले में रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर दी गयी है। जनसभा स्थल से लेकर जिले के विभिन्न रास्तों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
शुक्रवार को ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और मातहतों को ब्रीफ किया था, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चंदौली जिले के साथ-साथ गाजीपुर जिले के कुल 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
इस दौरान तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 9 पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ-साथ कई योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।
आप यहां देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री के द्वारा किन-किन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाने वाला है....