ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट

चकिया तहसील के लेखपाल अनिल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम काम के बदले रुपये मांगते हुए देखा जा रहा है।
 

एसपी आदित्य लांग्हे की पहल: थानों में शुरू हुई “वॉल ऑफ ड्रीम्स”

कस्तूरबा विद्यालय की सना अंसारी बनी एक दिन की SDM

चकिया तहसील में लेखपाल का घूसखोरी वीडियो वायरल

थानों में शुरू हुई वॉल ऑफ ड्रीम्स

चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक सराहनीय और रचनात्मक पहल की है।  छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और उन्हें उनके सपनों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से एसपी द्वारा जिले के सभी थानों में वॉल ऑफ ड्रीम्स की शुरुआत करायी है। इस पहल के तहत प्रत्येक थाने में एक दीवार निर्धारित की गई है, जहां छात्राएं अपने हाथ के पंजों की छाप के साथ अपने भविष्य के सपने लिख रही हैं। इस अभिनव पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मबल और जागरूकता का संचार करना है, ताकि वे बिना किसी भय या संकोच के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/gF3gPjkV3bY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gF3gPjkV3bY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सना अंसारी बनी एक दिन की SDM
चंदौली जिले में  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान को एक नई उड़ान देते हुए आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सकलडीहा की छात्रा सना अंसारी ने एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा के पद का कार्यभार दिया गया। यह पहल न सिर्फ सना के लिए, बल्कि क्षेत्र की सभी छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। सना अंसारी के साथ विद्यालय की 10 लड़कियों का एक समूह भी इस महत्वपूर्ण अनुभव को साझा किया। कॉलेज की प्रिंसिपल मंजू देवी ने बताया कि सना के अंदर लीडरशिप क्वालिटी है और वह पढ़ाई में भी अव्वल है। 

चकिया तहसील लेखपाल का रिश्वतखोरी वीडियो वायरल

चंदौली जिले की तहसीलों में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के मामले नए नहीं हैं। अक्सर आरोपों से घिरी रहने वाली तहसीलों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। चकिया तहसील के लेखपाल अनिल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम काम के बदले रुपये मांगते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में लेखपाल काम का रेट बता रहा है और कह रहा है कि काम के बदले 1500 रुपये में बात हुई थी, और आप 1200 रुपये दे रहे हैं। 

अलीनगर पुलिस ने चोरों का गैंग पकड़ा
चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस ने एक ऐसे चोरों के गैंग को पकड़ा है, जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरियां करते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद की और 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला है कि ये शातिर चोर अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी करके बेचते हैं और  अपने महंगे शौक पूरा किया करते हैं।  

सकलडीहा में ऑपरेशन मजनू की कार्रवाई

चंदौली जिले के सकलडीहा में महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के तहत लगातार सख्त कदम उठा रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन मजनू अभियान के तहत  सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 8 मनचलों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में जिलानी की मौत

चंदौली जिले के नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा निवासी जिलानी (38) की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में मौत हो गई। हादसा देवरा माइनर के पास हुआ, जब वे आटा पिसवाने के बाद लौट रहे थे। टक्कर में उनकी बेटी काजल और राजी घायल हो गईं। राहगीरों ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुँचाया। हालत गंभीर होने पर जिलानी को BHU रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी अफसाना की तहरीर पर मझगांई निवासी ट्रैक्टर मालिक कमला पटेल और चालक सियंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को देर शाम सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया, गाँव में मातम छा गया।

एक दिन में 378 वाहनों का चालान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले 378 वाहनों का चालान किया गया और 5 लाख 58 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों (215 वाहन) पर हुई। इसके अलावा नो पार्किंग (45 वाहन), जातिसूचक शब्द लिखे वाहन (11), काली फिल्म (1) और ओवरलोडिंग मामलों में भी चालान काटे गए। पुलिस ने चालकों को जागरूक करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करने की अपील की।

हर शुक्रवार होगा ग्राम पंचायत समाधान दिवस

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने जनता की सुविधा के लिए "ग्राम पंचायत समाधान दिवस" शुरू करने की योजना बनाई है। अब लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए तहसील या थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि गांवों में ही हर शुक्रवार दो पालियों में समाधान दिवस आयोजित होगा। इसमें लेखपाल, बीट पुलिसकर्मी और संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। भूमि विवाद, आय-जाति प्रमाण पत्र और योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण गांव स्तर पर ही किया जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि इस पहल से जनता को त्वरित और पारदर्शी न्याय मिलेगा।

मुगलसराय के चार निजी अस्पतालों की पोल

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के एसडीएम अनुपम मिश्रा की छापेमारी में चार निजी अस्पतालों की पोल खुल गई। आयुष हेल्थ केयर, रिया चाइल्ड केयर, पुष्पा हॉस्पिटल और केयर फैक्टर हॉस्पिटल में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी, साफ-सफाई की खराब व्यवस्था और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में गंभीर खामियां पाई गईं। कई अस्पतालों में आयुष्मान योजना के मरीज भर्ती मिले, जबकि स्टाफ मानक के अनुरूप नहीं था। एसडीएम ने पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजते हुए आयुष्मान लाइसेंस की जांच और नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है।

आशा चयन विवाद पर ग्रामीणों का धरना

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में आशा चयन को लेकर विवाद भड़क गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम कर्मचारियों के साथ मिलकर गलत सूची तैयार की और जिला मुख्यालय भेज दी। इस धांधली के विरोध में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पर दो घंटे तक धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पीएचसी परिसर में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/gF3gPjkV3bY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gF3gPjkV3bY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">