जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में मुस्लिम मतों का बिखराव तथा वैश्य मतों पर पकड़ भाजपा के जीत का बना कारण

हालांकि जीत के बाद जिला प्रशासन द्वारा विजय प्रत्याशी का जुलूस निकालने पर रोक लगाए जाने के कारण इसका पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने पूरी तरह से पालन किया है।
 

15 वर्षों से पराजय का दंश झेल रहे भाजपा की झोली में अबकी बार आया अध्यक्ष पद का सीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गृहनगर चकिया हुआ भगवामय


 


चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में भाजपा की जीत मुस्लिम मतों का बिखराव तथा वैश्य मतों पर पार्टी का पकड़ काम आया। चकिया नगर को जहां भाजपा का गढ़ कहा जाता है वही अपने ही घर में भाजपा तीन पंचवर्षीय चुनाव से लगातार हार का सामना करती चली आ रही थी लेकिन अबकी बार पार्टी ने टिकट बांटने में किसी तरह का भूल किए बगैर गौरव श्रीवास्तव को टिकट देकर 15 वर्षों से चकिया नगर में खोई प्रतिष्ठा को वापस लाने में कामयाबी हासिल की है।

gaurav bjp won

वैसे भी चकिया नगर पंचायत देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गृहनगर है। केंद्र तथा प्रदेश में पार्टी की सरकार रहने के बाद भी रक्षा मंत्री खुद अपने गृह नगर में नगर पंचायत के चुनाव में पार्टी के पराजय को देख चुके थे। लेकिन 15 वर्षों के बाद एक बार फिर चकिया नगर में कमल के खेलने से पार्टी की खोई प्रतिष्ठा वापस लौट आई है और पूरा नगर भगवा में हो गया है हालांकि जीत के बाद जिला प्रशासन द्वारा विजय प्रत्याशी का जुलूस निकालने पर रोक लगाए जाने के कारण इसका पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने पूरी तरह से पालन किया है। लेकिन जिस तरह से जीत के बाद समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है उससे पूरा नगर भगवा मय दिखने लगा है।

 

इसे भी पढ़े...चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया

gaurav bjp won

बता दें कि समाजवादी पार्टी बीते 4 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद जीत के लिए पूरी तरह आशान्वित दिख रही थी। पार्टी प्रत्याशी तथा समर्थकों को पूरी तरह से भरोसा था कि नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए मुस्लिम मतदाता सपा की मीरा जायसवाल के पक्ष में मतदान करेंगे वही वैश्यों में जायसवाल बिरादरी का अधिकाधिक मत मिलने के साथ ही मद्धेशिया, गुप्ता, चौहान, सोनकर सहित अन्य बिरादरी का भी ज्यादातर वोट मीरा जायसवाल के पक्ष में मिलने से नगर में सपा की जीत सुनिश्चित है। इसके अलावा नगर पंचायत में मीरा जायसवाल के पति अशोक कुमार बागी अध्यक्ष रहते हुए जिस तरह से नगर के विकास में चार चांद लगाए उससे लोगों को पूरा भरोसा रहा सहानुभूति के आधार पर मीरा जायसवाल के सिर ही अबकी बार चेहरा बंधेगा। लेकिन इस चुनाव ने सारे समीकरण को बदल कर रख दिया और सपा के चाहने वालों की आशाओं पर पानी फेर कर रख दिया। 

इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका

चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि अब मतदाताओं के मिजाज को भापना आसान नहीं रहा। विश्लेषकों का मानना है कि सपा की मीरा जायसवाल के मार्ग में पार्टी के बागी प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे बने। रवि प्रकाश चौबे को 849 मत मिला है अगर यह मत सपा के पक्ष में मिला होता तो परिणाम सपा के पक्ष में आया होता। इस बात की कसक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं तक है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*