जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया

जहां पर ओपी सिंह को लेकर बीजेपी अस्वस्थ थी कि चंदौली से ओपी सिंह का जीत पक्की  है परंतु गुड्डू यादव ने भारी उलटफेर करते हुए उनको 399 वोटों से मात दे दी है
 

चंदौली जिले में निर्दल  प्रत्याशी सुनील यादव उर्फ गुड्डू यादव ने भाजपा के प्रत्याशी ओपी सिंह को करारा मात देते हुए 399 वोटों से हरा दिया है यहां पर बीजेपी के द्वारा किए जा रहे सारे दावों पर पानी फिर गया है।

बताते चले कि जहां पर ओपी सिंह को लेकर बीजेपी अस्वस्थ थी कि चंदौली से ओपी सिंह का जीत पक्की  है परंतु गुड्डू यादव ने भारी उलटफेर करते हुए उनको 399 वोटों से मात दे दी है ज्यादा जानकारी के लिए बने रहें...

इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका

इसे भी पढ़े...चकिया अध्यक्ष पद पर भाजपा के गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित, जीत पर किया पूरे नगर वासियों का आभार प्रकट

chandauli election final result

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*