जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया अध्यक्ष पद पर भाजपा के गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित, जीत पर किया पूरे नगर वासियों का आभार प्रकट

यहां 15 वर्षों के बाद भाजपा को नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल हुई लगातार तीन पंचवर्षीय चुनाव में भाजपा यहां पराजय का दंश झेल चुकी थी अबकी बार जीत के लिए सिर्फ नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।
 


 चंदौली के चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने जीत हासिल कर लिया है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा जायसवाल को 744 मतों के अंतर से हराकर विजई घोषित हुए हैं।

bjp won gaurav

gaurav

इसे भी पढ़े...चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया

बताते चलें कि यहां 15 वर्षों के बाद भाजपा को नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल हुई लगातार तीन पंचवर्षीय चुनाव में भाजपा यहां पराजय का दंश झेल चुकी थी अबकी बार जीत के लिए सिर्फ नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही विधायक कैलाश खरवार आचार्य, भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवरतन गुप्ता, रमेश गुप्ता, शुभम मोदनवाल आदि ने भाजपा प्रत्याशी की जीत को चकिया नगर वासियों की जीत बताया है। वही अध्यक्ष पद पर निर्वाचित गौरव श्रीवास्तव ने अपनी जीत पर चकिया नगर वासियों की जीत बताते हुए सबका आभार प्रकट किया है।

इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका

chakiya elkection final result

gaurav

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*