जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हत्यारे प्रकाश जायसवाल को पुलिस ने दबोचा, असलहा भी पुलिस के कब्जे में

मौके से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर की गोली से घायल व्यवसायी संतोष कुमार मौर्य की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
 

वार्ड संख्या 7 निवासी प्रदीप जायसवाल ने चलायी है गोली

चकिया नगर पंचायत के सहदुल्लापुर का मामला

भाजपा नेता के भाई संतोष कुमार मौर्य की गोली मारकर हत्या

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत स्थित सहदुल्लापुर में भाजपा नेता प्रदीप मौर्या के भाई 46 वर्षीय संतोष कुमार मौर्या को चकिया नगर पंचायत वार्ड संख्या 7 निवासी मनबढ़ प्रकाश जायसवाल ने गोली मार दी है। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी है। दिनदहाड़े हत्या के बाद पूरे चकिया कस्बे में सनसनी फैल गई। 

दिनदहाड़े भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, चकिया में फैली सनसनी
बताते चलें कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्य का सहदुल्लापुर में किराना की दुकान है। सुबह के वक्त लगभग 10 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने गए थे उसी वक्त चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी प्रदीप जायसवाल मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ उनके सीने में कई राउंड गोली उतार दीं, जिससे वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। 
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक स्थिति को भांपते हुए  हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कहा जा रहा है कि पुलिस ने हत्या करने वाले प्रकाश जायसवाल को हिरासत में ले लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। 
मौके से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर की गोली से घायल व्यवसायी संतोष कुमार मौर्य की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया तथा हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*