जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक ने कसी नकेल तो पीड़िता के पास पहुंचे सीओ साहब, आज दर्ज किया बयान

मामले में चकिया पुलिस द्वारा निकाले गए सीसी फुटेज में युवती का पीछा करते दो लड़के दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी मनबढ युवक नहीं माने और घर वापस लौटते वक्त शहाबगंज बस स्टैंड के समीप भी लड़की के साथ दोबारा छेड़खानी करने का प्रयास किया।
 

पीड़िता के परिवार वालों ने एसपी से लगायी गुहार

पीड़िता को न्याय का दिलाया भरोसा

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लिया पीड़िता का बयान

शहाबगंज थाना क्षेत्र की युवती के साथ हुयी थी छेड़खानी

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी के मामले में बुधवार को उसका मेडिकल मुआयना कराया गया। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष पीड़िता के पास जाकर बयान लिया।

 बताते चलें कि बीते 3 फरवरी को घर से चकिया ब्यूटी पार्लर सीखने जाते वक्त रास्ते में युवती के साथ बाइक सवार दो युवकों ने पहले उसका मोबाइल नंबर मांगा और युवती के द्वारा नंबर ना देने पर उसे आपत्तिजनक गलियां दी तथा उसके साथ छेड़खानी किया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
मामले में चकिया पुलिस द्वारा निकाले गए सीसी फुटेज में युवती का पीछा करते दो लड़के दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी मनबढ युवक नहीं माने और घर वापस लौटते वक्त शहाबगंज बस स्टैंड के समीप भी लड़की के साथ दोबारा छेड़खानी करने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों के आने पर युवक भाग निकले थे। इतना नहीं मनबढ़ युवकों तथा दर्जनों की संख्या में रहे उनके समर्थकों द्वारा बाद में उसके घर पर पहुंचकर मारपीट करने जैसी वारदात कर जान से मारने तक धमकी दी गयी।

 आरोप है कि पूरे प्रकरण में शहाबगंज पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। काफी हिलावली के बाद 5 फरवरी को पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की थी। शहाबगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध किसी भी तरह की कार्रवाई न करने तथा शहाबगंज थाना के एक उपनिरीक्षक द्वारा पीड़िता के पिता तथा घर वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिस पर पीडिता परिजनों के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें - ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जा रही युवती के साख छेड़खानी, काफी दूर तक पीछा करते रहे बदमाश

उसके बाद पुलिस एक्शन मूड में आई और पीड़िता के घर पहुंचकर खुद पुलिस क्षेत्राधिकारी मामले की जांच पड़ताल किये तथा पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*