अमीरों की संपत्ति पर उत्तराधिकार टैक्स जरूरी, जमीन पर अधिकार बनेंगे प्रमुख चुनावी मुद्दे
एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 पर आइपीएफ की बैठक
भाजपा की राष्ट्रवाद की अवधारणा है विदेशी
अबकी बार राष्ट्रहित में भाजपा हराना जरूरी
नौगढ़ में एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 पर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की तहसील कमेटी की बैठक में मजबूती से उठाते हुए लोगों ने अबकी बार भाजपा को हराने की बात कही। वहीं भाजपा के राष्ट्रवाद की अवधारणा को विदेशी करार दिया। कहा कि भाजपा स्वाधीनता व आर्थिक लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है। उसके हिंदुत्व का भी हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं है। वह समाज के मैत्रीभाव को नष्ट करने और देश में तानाशाही लादने पर आमादा है।
इस मौके पर अजय राय ने कहा गया कि रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में रोजगार और जमीन के अधिकार को प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य पर बजट बढ़ाना, हर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की गारंटी, एक करोड़ सरकारी खाली पड़े पदों की भर्ती, किसानों की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून, सहकारी खेती को बढ़ावा, युवाओं के कारोबार के लिए सस्ते दर पर ऋण, महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण जैसे सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
बैठक में आईपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर, युवा मंच के प्रदेश संयोजक राजेश सचान, मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय, मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद, रामदुलार खरवार, रहमुद्दीन, शमसुद्दीन, रामबचन, निजामुद्दीन, संतु, दीनानाथ आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*