जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के महमूद आलम को बनाया गया सोनभद्र जिला प्रभारी, सपा ने सौंपी जिम्मेदारी

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा निवासी महमूद आलम प्रदेश में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है।
 

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ता हैं महमूद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मिला प्रभार

महमूद आलम ने किया ये वायदा
 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा निवासी महमूद आलम प्रदेश में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद शकील नदवी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए महमूद आलम को सोनभद्र जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। 


महमूद आलम के प्रभारी होने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। वहीं उनको जिम्मेदारी देने के साथ ही जिले के संगठन की समीक्षा करके 15 दिन में रिपोर्ट समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।


जिम्मेदारी मिलने के बाद महमूद आलम ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने का काम करूंगा और समाजवादी पार्टी के नीतियों और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।  आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का चाहे जो भी प्रत्याशी होगा उसे चुनाव जीताकर  सपा मुखिया अखिलेश यादव के झोली में डालने का काम करेंगे।

Mahmood alam new sonbhadra incharge


उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार तानाशाही सरकार के रूप में बदल गयी है।समाज को दो वर्गों में बांटकर आपसी भाईचारा खराब करने का कार्य किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है, बेरोजगार युवक सड़कों पर लाठी खाने को विवश है। किसानों को फसलों के उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*