जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संदीप श्रीवास्तव का सकलडीहा तहसीलदार न्यायिक पद से तबादला, बनाए गए चकिया के तहसीलदार

उत्‍तर प्रदेश में अधिकारियों के साथ-साथ जिले में भी जिलाधिकारी के द्वारा तबादलों का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने चन्दौली जनपद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
 

 डीएम ने किया  संदीप श्रीवास्तव  का तबादला

सकलडीहा से हटाकर बनाया चकिया का तहसीलदार

नौगढ़ का भी मिला अतिरिक्त प्रभार

 

उत्‍तर प्रदेश में अधिकारियों के साथ-साथ जिले में भी जिलाधिकारी के द्वारा तबादलों का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने चन्दौली जनपद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में चकिया तहसीलदार के पद पर संदीप श्रीवास्तव को तैनात कर दिया है।

बताया जा रहा है कि संदीप श्रीवास्तव सकलडीहा तहसीलदार न्यायिक पद से स्थानांतरित होकर चकिया तहसीलदार के पद भेजे गए हैं। इसके साथ ही साथ उनको तहसील नौगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी देते हुए नयी जिम्मेदारी को निभाने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। 

आपको बता दें कि संदीप श्रीवास्तव पहले भी चकिया तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्य कर चुके हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया और लोगों में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इनके कामकाज व कार्यशैली से स्थानीय लोग काफी खुश थे। 

 संदीप श्रीवास्तव को चकिया तहसीलदार बनाए जाने पर इनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है और कहा कि एक न्याय प्रिय व जिम्मेदार अफसर की तैनाती से चकिया क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। चकिया क्षेत्रवासियों को पुनः विश्वास है नवागत चकिया तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव अपनी जिम्मेदारी को उसी तरह निभाएंगे जैसे पहले काम किया था। साथ ही नौगढ़ तहसील के लोगों को भी अपनी कार्यशैली का मुरीद बनाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*