जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थिंपू ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता का चकिया में जोरदार स्वागत

गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात नगर आगमन पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित नगर वासियों एवं व्यापारियों ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। 
 

भूटान में कराटे चैंपियनशिप में जीता है स्वर्ण पदक

मेडल जीतने के बाद चकिया पहुंचा खिलाड़ी

प्रथम आगमन पर चेयरमैन व नगर वासियों ने किया स्वागत व सम्मान 

चकिया में भूटान की राजधानी थिंपू में आयोजित थिंपू ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 5 निवासी नीरज गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। 

Neeraj Gupta

बताते चलें कि गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात नगर आगमन पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित नगर वासियों एवं व्यापारियों ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। 

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने स्वर्ण पदक जीतकर नगर ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन किया है बताया की नगर पंचायत द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों में भी उन्हें सम्मान दिया जाएगा।

Neeraj Gupta

समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने उनकी प्रतिभा कि सराहना करते हुए कहा सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद नीरज ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है।

इस दौरान व्यापारी नेता,राकेश मोदनवाल, शिवरतन गुप्ता, शुभम मोदनवाल, उमेश चौहान,अभिषेक यादव, बबलु जायसवाल, पुल्लर गुप्ता, रिंकू सोनकर, भोला खरवार मौजूद रहे।

Neeraj Gupta

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*