मैदान में उतारे गए सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, ऐसे दे रहे हैं अपनी ओर से सफाई
सांसद चन्दौली डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की ओर से आए कुशवाहा जी
भूपौली मार्ग एवं ट्रॉमा सेंटर पर दी सफाई
फर्जी वीडियो वीडियो बनाकर जनता को बरगला रहे हैं सपा के पूर्व विधायक
चंदौली जिले के सांसद प्रतिनिधि व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि भूपौली सड़क या ट्रॉमा सेंटर पर खड़ा होकर झूठा वीडियो बनाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल नहीं किया जा सकता है। चंदौली जिले की जनता जागरूक है और सब कुछ जान रही है। इस तरह की कठिनाइयों को लंबे समय से हमारे सांसद उठा रहे हैं। कुछ लोग केवल इन मामलों को बेवजह उछाल कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे सांसद ने जिस तरह से चंदौली सकलडीहा सैदपुर सड़क को बड़े पैमाने पर बनाने की स्वीकृति कराया है, उसी तरह भूपौली से दीनदयाल नगर सड़क को भी बनवाएंगे। यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। पहले इस सड़क को 35 करोड़ के बजट से बनाया गया था। उन्होंने इसको आगे बढ़ाया है। उसे बेहतर सड़क बनाने के लिए अब वह इस्टीमेट 71 करोड़ रूपए का हो गया है। इस सड़क के लिए बजट स्वीकृति होने की अंतिम प्रक्रिया में है और स्वीकृत होते ही तुरंत कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी लगभग सभी क्षेत्रवासियों को एवं जनप्रतिनिधियों को हो चुकी है। ऐसी स्थिति में जनता के बीच में भ्रम फैलाना ठीक बात नहीं है।
भ्रम फैलाना ओछी मानसिकता का प्रतीक
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि ऐसे लोगों का मैं घोर विरोध करता हूं, जो खुद जनप्रतिनिधि रहा हो.. इसको सारी कठिनाइयों का पता होना चाहिए। नई प्रक्रिया में कितने दिक्कतें आती हैं। उसके बावजूद जनता को नादान समझ कर भ्रम फैलाना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे भ्रम में जनता नहीं पड़ने वाली है और न ही उससे कोई टीआरपी ही मिलने वाली है। हर चुनाव से कुछ दिन पहले सक्रिय हो जाना और झूठा पोल खोल की नाटक कर मीडिया में बने रहना और चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद 4 साल तक गायब होकर इतिहास में चला जाना ही कुछ नेताओं की पहचान है। ऐसे नेताओं के बारे में पूरी चंदौली की जनता जान चुकी है।
जनता को गुमराह करना ठीक नहीं
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि जिले के सांसद की कारगर पहल की जानकारी हो जाने पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सड़क पर उतर कर वीडियो बनाना एवं पद यात्रा करने की बात करना केवल जनता को गुमराह करने जैसा है। जिसको एक विधानसभा की जनता जान चुकी है। गंगा कटान के नाम पर पदयात्रा करना, क्षेत्रों में पानी के नाम पर नहरों के भीतर धान की रोपाई करना, बिना धनराशि स्वीकृति हुए नकली भूपौली नहर बनवाना, मेडिकल कॉलेज के नाम पर झूठा शिलान्यास करना, सत्ता में आने के बाद कुछ भी न करना। ये ही उनकी पहचान है। जिसको दोबार जनता नकार चुकी हो, ऐसा झूठा पूर्व विधायक पोल खोल रहा है।
डबल इंजन सरकार का काम बेमिसाल
मोदी सरकार का 9 साल और योगी सरकार के 6 साल बेमिसाल रहा है। उसके विरोध और झूठे वीडियो का जनता पर कोई असर नहीं होगा। वह वीडियो बनाकर बेवजह खबर छपवा कर चंदौली के लोगों को भ्रमित नहीं कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी केंद्र व राज्य की सरकारें जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर हमारे सभी जनप्रतिनिधि कार्य कर रही है। हमारे सांसद जनता के हर वर्ग समाज में अपनी विश्वसनीयता कायम करते जा रहे हैं। जनता की बहुत जन उपयोगी कार्य हो चुके हैं और होते जा रहे हैं और जनता हमारे सांसद का निरंतर सहयोग कर रही है। आगे बहुत कुछ कार्य होने हैं और जनता को विश्वास हो चुका है कि इस सांसद के रहते ही इस संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और निरंतर बहने वाली है।
आगे सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ट्रॉमा सेंटर में आई सारी रूकावटों का निस्तारण करा चुके हैं, जिसकी जानकारियां विपक्षियों को हो चुकी हैं। फिर से ट्रॉमा सेंटर का काम शुरू होने जा रहा है। इसलिए उस स्थान पर भी जाकर वीडियो बनाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया गया है। इसलिए इस विषय पर भी जनता को सच्चाई बता देना चाहता हूं कि उस ट्रॉमा सेंटर की फिर से स्वीकृत हो चुकी है। उसके लिए 14 करोड़ की पूरी राशि जारी हो गयी है। उसका टेंडर हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही काम भी शुरू हो जाएगा। उसकी बजट भी बढ़ चुका है। सुचारू रूप से ट्रॉमा सेंटर का संचालन भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़े...आज धीना स्टेशन पर पहुंचे मनोज सिंह W, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा
पहले बीएचयू के निगरानी में संचालित होने एवं रख रखाव की बात कही गई थी। मगर कुछ कठिनाइयों के विवाद की वजह से लटका रहा। सांसद के पहल पर पुनः प्रक्रिया पूरी की गई एवं भारत सरकार के तरफ से पूरा बजट भेज दिया गया है। सभी रूकावटें समाप्त हो चुकी हैं। अब वह ट्रॉमा सेंटर बहुत ही जल्द अपना रूप लेकर संसदीय क्षेत्र की जनता एव देश के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से आने जाने वालों को दिखाई देने लगेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*