अब चंदौली जिला अस्पताल में उठाइए फिजियोथेरेपी की सुविधा का लाभ, रोजना आ रहे 8-10 मरीज

जिला अस्पताल में रोगियों को मिलेगी फिजियोथेरेपी की सुविधा
अस्पताल में रोजाना आ रहे हैं मरीज
दो माह में 600 मरीजों की हुई फिजियोथेरेपी
चंदौली जिले में मरीजों को फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ रहा हैं। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होने के बाद दो माह में 600 मरीजों की फिजियोथेरेपी हुई। इसमें ज्यादातर घुटने के दर्द व सरवाइकल के मरीज शामिल हैं।

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमला त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों को सुविधा में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल परिसर में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हुए दो माह हो गए। इससे मरीजों को अब फिजियोथेरेपी के लिए प्राइवेट और अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ता रहा है। अब तक 600 से ज्यादा मरीजों की फिजियोथेरेपी की गई है। हर माह औसतन 300 मरीजों की फिजियोथेरेपी की जा रही है।
वहीं अस्पताल में औसतन 10 मरीज प्रतिदिन फिजियोथेरेपी के लिए आ रहे हैं। इससे मरीजों के समय की बचत तो हो ही रही है, आर्थिक क्षति नहीं उठानी पड़ रही है। मरीज संजय कुमार ने बताया कि सरवाइकल के कारण परेशानी हो रही थी। फिजियोथेरेपी के माध्यम से काफी राहत मिली है। छुट्टी के अगले दिन मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को राहत मिली है।

पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुप्रिया यादव का कहना है कि दो माह में लगभग 600 मरीजों का उपचार फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया गया। इसमें ज्यादातर सरवाइकल और घुटने के दर्द से पीड़ित मरीज शामिल हैं। मरीज को घुटने व शरीर के किसी अंग में दर्द हो तो हड्डी रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर फिजियोथेरेपी कर सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*