जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रेक्षक को सौंपा ज्ञापन, इन दो मांगों पर दिया जोर

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के मांगों को सुनने के बाद प्रेक्षक ने कहा कि इन मांगों को पूर्ण कराते हुए जिले में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। दोनों मांगों को प्रेक्षक द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से सहमति लेने के बाद लागू कराने का भरोसा दिलाया गया।

 
 

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दो मांगें

पोलिंग बूथ के अंदर रहेंगे एजेंट

 ताकि फर्जी वोटरों को पहचाना जा सके

मतगणना केन्द्र पर सीसीटीवी डिस्प्ले की मांग
 

चंदौली जिले के जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर जिले में नगर निकाय चुनाव कराने के लिए आए प्रेक्षक को मिलकर पत्रक सौंपा गया। साथ ही साथ चंदौली जिले में  4 मई को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग की गयी है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ के अंदर एजेंटों के रहने की अनुमति दी जाय तथा स्ट्रांग रूम में बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ उसका डिस्प्ले टीवी पर दिखाया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

congress letter

 बता दें कि नगर पंचायत के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिले के प्रेक्षक  प्रमोद कुमार उपाध्याय से मिलकर निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए मांग की गयी। उस दौरान प्रेक्षक को दो मांग पत्र सौंपे गए। 

इसे भी पढ़े...चंदौली के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार बता रहे हैं अपनी जीत की गणित

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के मांगों को सुनने के बाद प्रेक्षक ने कहा कि इन मांगों को पूर्ण कराते हुए जिले में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। दोनों मांगों को प्रेक्षक द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से सहमति लेने के बाद लागू कराने का भरोसा दिलाया गया।

 इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने बूथ के पास पार्टी के एजेंट रखे जाएंगे, ताकि फर्जी वोटरों को चिन्हित किया जा सके। वहीं मतदान पेटी रखने वाले स्थलों पर अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसका डिस्पले बाहर बैठे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दिखाया जाए, ताकि कहीं पर किसी तरह की हेराफेरी न हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*