राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर कई कार्यक्रम, अपने धर्म का ईमानदारी पूर्वक पालन करने का संकल्प
डा. बीके वर्मा ने दिया अपना संदेश
मरीजों को फल वितरण कर मनाया डॉक्टर्स डे
चन्दौली जिले में डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में चंदौली हॉस्पिटल चंदौली एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल के सभागार में डॉक्टर दिवस पर आयोजन किया गया, जिसमें केक काटकर एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर डॉक्टर दिवस मनाया गया।
इस मौके पर डॉ. बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि डा. विधान चंद्र लोगों के लिए एक आदर्श है। लोग उनकी तरह देश की सेवा करना चाहते हैं उनकी इस पुण्यतिथि को 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसे भी देखे ....चंदौली के वसूलीबाज सिपाहियों का तबादला कर खानापूर्ति की कोशिश, जांच करेंगे सीओ साहब
डाक्टरर्स डे के अवसर पर चंदौली हास्पिटल एवं एमडी नर्सिग एंड पैरामेडिकल कालेज चंदौली के चेयरमैन डा.बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि चिकित्सक को सतर्कता बरतते हुए अपने कौशल व ज्ञान का उचित प्रयोग करना चाहिए। मरीज की जान बचाने व आपातकाल की स्थिति में उसकी हालत को स्थिर रखने के लिए अपने उचित विशेषज्ञता के साथ सेवा प्रदान करना ही चिकित्सक का धर्म होता है।
इसे भी पढ़े...फर्जी है भाजपा का 9 साल बे-मिसाल का नारा, बेहाल है पूरा चहनियां ब्लॉक
आगे कहा कि यह निर्णय करने में उचित सावधानीबरतने की जरूरत है कि उसे यह केस लेना चाहिए या नहीं। हालांकि एक डाक्टर उनके पास आने वाले हर मरीज का इलाज करने के लिए बाध्य नही है। लेकिन उन्हें हमेशा किसी बीमार व घायल के काल का जवाब देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। कहा कि किसी भी डाक्टर को मरीजों को इलाज से इनकार नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ एस कुमार डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ जयेश कुमार, डॉ आस्था गुप्ता, डॉ आर एन श्रीवास्तव, डॉ प्रभात, के साथ कॉलेज के एसके गुप्ता, वैशाली पटेल, अमित सिन्हा, विवेक कुशवाहा, शिखा सिंह, ललित पटेल, वीरेंद्र बिंद, काजल, माला, आकांक्षा सिंह, आशुतोष यादव,लक्ष्मण, दिलीप, संतोष, अभिषेक इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*