जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विपक्षी गठबंधन में हो गया है खरमंडल, अनाप शनाप बोल रहे हैं विरोधी दल के नेता

इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षियों को इसलिए निराशा है कि उनके गठबंधन में खरमंडल हो गया।
 

देश का बजट सराहनीय है

आडवाणीजी को भारत रत्न दिए जाना गर्व की बात

ऐसे कार्य के लिए प्रधानमंत्री का आभार

चंदौली जिले में सांसद खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करने व विजेताओं को पुरस्कार देने जिले के अशोक इंटर कालेज में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कार्यक्रम में पुरस्कार बांटने के बाद स्थानीय पत्रकारों व मीडिया के लोगों से बात की।

इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षियों को इसलिए निराशा है कि उनके गठबंधन में खरमंडल हो गया। उनकी निराशा रोज बढ़ती जा रही है। इसीलिए लोग क्या से क्या अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

देश के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का मजबूत रोड मैप बताया गया है । उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की घोषणा पर कहा कि राष्ट्रीय विचार का आजाद भारत की आधुनिक राजनीति में प्रमाणिकता, सुचिता, संसदीय ज्ञान, सांस्कृतिक जागरण व पुनरुत्थान के अग्रणी नेता का सम्मान है, जिन्होंने भारतीय राजनीति की दिशा ही बदल दी। इन सब के गौरव बढ़ाने वाले और भारत के सच्चे सपूत को जो भारत रत्न देने की घोषणा की गई है। उसका हर कोई स्वागत कर रहा है। यह प्रधानमंत्री द्वारा अत्यंत सम्मानित कार्य किया गया है। इसके लिए आडवाणी जी का कोटि कोटि वंदन और प्रधानमंत्री का अभिनंदन है।

इसे भी पढ़ें - चंदौली में सांसद खेल स्पर्धा में विजेताओं को केंद्रीय मंत्री ने बांटे पुरस्कार, मोदी-योगी की जमकर की तारीफ

 प्रतियोगिता के दौरान जिले के तमाम भाजपा नेता ल पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर एवं बीडीओ सदर उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*