जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में सांसद खेल स्पर्धा में विजेताओं को केंद्रीय मंत्री ने बांटे पुरस्कार, मोदी-योगी की जमकर की तारीफ

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मंशा है कि मेरा देश हर क्षेत्र में आगे रहे। चाहे उद्योग हो, तकनीकी हो, रक्षा हो, व्यापार हो या  खेल हो। सबमें मेरा देश नया कीर्तिमान बनकर दुनिया के सामने उभरे।
 

देश में विश्व स्तरीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ी हो रहे पैदा

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिए सरकार कर रही काम

अब मेडल जीतने वालों को मिल रही नौकरी

हर प्रतियोगिता में हो रही मेडल की बरसात

आज चंदौली के बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज मैदान में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। आज की खेल स्पर्धा में विभिन्न वर्गों के खिलाडियों ने एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी और वालीबॉल खेल प्रतिभाग किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों का मानसिक व शारारिक विकास होता है। स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना है। उन्होंने सांसद निधि से जनपद के खेल विभाग को कबड्डी के लिये मैट देने की घोषणा की।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मंशा है कि मेरा देश हर क्षेत्र में आगे रहे। चाहे उद्योग हो, तकनीकी हो, रक्षा हो, व्यापार हो या  खेल हो। सबमें मेरा देश नया कीर्तिमान बनकर दुनिया के सामने उभरे।

dr mn pandey

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का यथोचित सम्मान करने की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के कई खिलाड़ी आज राजपत्रित अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रोत्साहन दिये जाने से विश्व स्तरीय स्पर्धाओं में खिलाड़ियों द्वारा मेडल लाने की संख्या अब बढ़ने लगी है।

 उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को  डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रैकशूट का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में महिला कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरूष वर्ग कबड्डी विजेता टीम  बिसौरी व उपविजेता टीम जसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम  MTIC व उपविजेता टीम जसुरी, कुश्ती में महिला व पुरूष एवं 100, 200, 400 व 800मी दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरूष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ मे  प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्यदीप, अमरदीप  ने बाजी मारी ।

इसे भी पढ़ें - विपक्षी गठबंधन में हो गया है खरमंडल, अनाप शनाप बोल रहे हैं विरोधी दल के नेता

   कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव , ओलपिंयन व सूबे के पुलिस उपाधीक्षक ललित उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और संबंधित विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*