जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अर्पिता की मौत के बाद ससुराल वालों पर FIR दर्ज, पति समेत कई लोगों पर दहेज हत्या का केस

मृतका के पिता दीपक द्विवेदी ने शुक्रवार को सास, ससुर, पति, देवर तथा ननद के खिलाफ दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।
 

सैयदराजा क्षेत्र के काजीपुर गांव की घटना

फंदे से विवाहिता का लटकता मिला था शव

2 साल पहले हुयी थी अर्पिता की शादी

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के काजीपुर गांव में बीते मंगलवार की देर रात 22 वर्षीय विवाहिता अर्पिता पांडेय का अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता शव मिला था। मृतका के पिता दीपक द्विवेदी ने शुक्रवार को सास, ससुर, पति, देवर तथा ननद के खिलाफ दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है।

आपको बता दें कि काजीपुर गांव निवासी आयुष उर्फ अभिषेक की शादी लगभग दो वर्ष पहले क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दीपक द्विवेदी की पुत्री अर्पिता के साथ हुई थी। दोनों से आठ माह का नवजात बालक है। बीते मंगलवार को पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद रात में पति छत पर जा सो गया। वही अर्पिता अपने कमरा में चली गई।

बता दें कि देर रात पति अभिषेक जब कमरा में पहुंचा तो पत्नी को पंखे से लटका देख शोर मचाया। पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*