जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जरूरतमंदों के साथ नवयुवक सेवा समिति ने मनायी होली

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि  जहां  लोग होली अपने परिवार के साथ मनाते हैं, वही समिति अपनी होली जरूरतमंद लोगों के बीच मनाती है।
 

होली से पूर्व लोगों को वितरित किए होली के समान

जरुरतमंदों की मदद करके दिया संदेश

लोकमनपुर व बगही में वनवासी समाज के साथ खेली होली

चंदौली जिले के सैयदराजा में नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वधान में मानव सेवा ही धर्म के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के द्वारा होली पूर्व संध्या पर जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े मिठाई, अबीर व फुलझड़ी वितरण किया गया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि  जहां  लोग होली अपने परिवार के साथ मनाते हैं, वही समिति अपनी होली जरूरतमंद लोगों के बीच मनाती है।

holi celebaration
साथ ही बताया कि  ग्राम लोकमनपुर व बगही में बनवासी लोगों के बीच होली मनकार एक संदेश देने की कोशिश की गयी। होली भाईचारे का त्यौहार है। होली हम  सभी लोगों को मिलकर ही मनाना चाहिए।

 अध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि जितना हो सके हम लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। अगर हम सक्षम हैं, तो हमें समाज में आगे आकर बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए और प्रत्येक त्योहार पर अपने आसपास के जरूरतमंद लोग लोगों को सहयोग करना चाहिए ।

holi celebaration

इस कार्य में सुशील शर्मा, गोमसी मोदनवाल , अमन अली,  संतोष जायसवाल,  सुनील विश्राम , दीपक चौधरी, भगवानदास कसौधन, गोलू मोदनवाल, जितेंद्र अग्रहरि इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*