चंदौली जिले के युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने माधवेंद्र मूर्ति ओझा, साथ के लोग दे रहे बधाई
प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने सौंपी जिम्मेदारी
माधवेंद्र मूर्ति ओझा को सौंपी गयी जिले के युवा कांग्रेस की कमान
अध्यक्ष बनने के बाद जतायी ये उम्मीद
इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र में खुशी के माहौल एवं लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का कार्य किया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राम जी गुप्ता ,आनंद शुक्ला, शशि नाथ उपाध्याय, अरुण द्विवेदी, नवीन पांडे ,राहुल राय ,विवेक सिंह, बृजेश गुप्ता सहित तमाम कांग्रेसियों ने बधाई देने के साथ-साथ खुशी का इजहार करते नजर आए।
इस दौरान माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा की शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो हमें जिम्मेदारी दी गई है, उसे जिले में वह खूब जिम्मेदारी के साथ निभाने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने गठबंधन के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। साथ ही साथ अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*