जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक सुशील सिंह की मांगों को दरकिनार कर गए योगीजी, नहीं दिया कोई आश्वासन

विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का सांसद जिले से चुने और डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय की जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि उनको एक बार फिर से संसद में पहुंचने की कोशिश होगी।
 

जानिए क्या-क्या मांग रहे थे विधायक सुशील सिंह

स्वागत भाषण में क्षेत्र के लिए कर डाली 4 बड़ी मांग

मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों का नहीं लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत भाषण के लिए खड़े होने के बाद सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने पहले तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जमकर तारीफ की। उसके बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए कई मांगें रख दी, लेकिन मुख्यमंत्री ने जब अपना संबोधन किया तो उसमें उनकी मांगों को पूरा करने का कोई जिक्र नहीं किया।

mla sushil singh

विधायक ने सकलडीहा तहसील को काटकर धानापुर तहसील का निर्माण करने, बाब कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम की एक विशाल मूर्ति लगवाने, सैयदराजा बाजार का नाम बदलकर शिवा नगर करने और सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 50 बेड के अस्पताल की मांग को रखा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में उनकी इन बातों पर कोई न कोई रिएक्शन जरूर देंगे, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे संबोधन में विधायक सुशील सिंह की मांगों पर कोई खास तवज्जो नहीं दी।

mla sushil singh

वहीं विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का सांसद जिले से चुने और डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय की जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि उनको एक बार फिर से संसद में पहुंचने की कोशिश होगी। साथ ही साथ लोगों से अबकी बार 400 पार और अबकी बार मोदी सरकार के नारे से अपने संबोधन को समाप्त किया।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*