..इसलिए चंदौली में चर्चा में आया था मुख्तार अंसारी, पुलिस पर किया था अटैक
तेल व कोल माफियाओं से कनेक्शन की चर्चा
सत्ताधारी दल के संरक्षण में बनाया था नेटवर्क
कैसे भूल सकता है 1993 का सिपाही दिनदहाड़े मर्डर
पूर्वांचल के माफिया डॉन के रूप में चर्चा मुख्तार अंसारी का चंदौली जिले से भी खास कनेक्शन था। 1993 में मुख्तार अंसारी ने जीटीआर ब्रिज के पास एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद रेलवे यार्ड में कूदकर मौके से फरार हो गया था। इसी मामले में यहां उसके ऊपर एक मुकदमा भी चल रहा है।
कहा जाता है कि 1993 के बाद कभी भी मुख्तार अंसारी खुले तौर पर चंदौली जनपद में नहीं आया, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की निगरानी उसको कई बार यहां हाजिर होना पड़ा था।
आपको बता दें कि 1993 की घटना आज भी लोगों के जहन में ताजी है, जब मुख्तार अंसारी वाहनों के काफिले के साथ मुगलसराय के नगर में पहुंचा था। तीन-चार वाहनों में मुख्तार अंसारी के गुर्गे सवार थे। उस समय जीटीआर पुल के पास एक शराब की दुकान हुआ करती थी। उसी के समीप शराब की दुकान से मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने शराब की चार-पांच बोतलें खरीदी थीं। वहां गाड़ियों का काफिला और विवाद की बात सुनकर पुलिस पहुंची तो गोली चल गयी थी।
बताया जाता है तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल एनके जनवार पुलिस जीप के साथ जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचे तो हंगामा कर रहे मुख्तार अंसारी के गुर्गों को गाड़ी समेत सभी को कोतवाली चलने के लिए कहा, लेकिन मुख्तार अंसारी वहां नहीं जाना चाहता था।
लोगों का कहना है कि मुख्तार अंसारी में वहां से उतरा और पुलिस जीप के पास जा पहुंचा। जीप में वह नहीं बैठा, लेकिन अपनी पिस्टल निकाली और पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया।
इसके बाद जब तक पुलिस जवाबी फायर करती, तब तक वह पैदल ही रेलवे यार्ड की ओर भाग निकला उसके बाद वह अपने गैंग के लोगों के साथ मौके से फरार हो गया। लेकिन इस गोलीकांड में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
तब से चंदौली जिले से मुख्तार का कनेक्शन बताया जाता है। वहीं यह भी कहा जाता है कि चंदौली जिले के कुछ कोयला व तेल माफियाओं से भी मुख्तार का कनेक्शन था, जिनको उससे संरक्षण मिला करता था और उसी के दम पर उनका अवैध कारोबार फलता फूलता था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*