सैयदराजा में भाजपा ने दिए 3 मुसलमानों को सभासद के टिकट, जानिए पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी का सैयदराजा में बड़ा दाव
13 में 3 मुसलमान कंडीडेट उतारे
जानिए कहां से किसको मिला चुनाव लड़ने का मौका
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी ने सभासद पद के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र के 13 वार्ड मेंबरों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए 3 मुस्लिमों को मैदान में उतार दिया है।
इसे भी पढ़ें....चंदौली नगर पंचायत सभासद सीट पर सेट हो गए कई भाजपाई नेता, देखिए पूरी लिस्ट
सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र के 13 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पार्टी के काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि इसमें सभी वर्गों और सभी जातियों के लोगों को स्थान दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव में 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है। सैयदराजा के हसरत मोहानी नगर में नौशाद को, शहीद नगर में मोहम्मद जहीर को और किदवई नगर में शाहजां बेगम को टिकट देकर चौका दिया है।
इसे भी पढ़ें....चंदौली जिले की सभी सीटों से भाजपा के प्रत्याशी घोषित, इनको मिला टिकट, सबका कटा पत्ता
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अंबेडकर नगर वार्ड में कन्हैयालाल, शास्त्री नगर वार्ड में श्रीमती सुनीता देवी, दीनदयाल नगर में सत्येंद्र कुमार सिंह, गांधी नगर में श्रीमती किरण, नेहरू नगर में भगवती चरण वर्मा, सुभाष नगर में महेंद्र कुमार राय, आजाद नगर में गीता देवी, अब्दुल कलाम नगर में रमेश कुमार गुप्ता, लोहिया नगर में शोभा वर्मा और इंदिरा नगर में मनोज कुमार को सभासद पद का प्रत्याशी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें....चकिया नगर पंचायत में गौरव श्रीवास्तव को मिला टिकट, अन्य प्रत्याशियों के दावे हुए ध्वस्त
आपको बता दें कि चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत सीट पर श्रीमती रीता देवी को पार्टी की ओर से चेयरमैन का पद का प्रत्याशी बनाया है। श्रीमती रीता देवी विशाल मद्धेशिया के पत्नी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेताओं में गिने जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*